Site icon khabriram

अवैध शराब की 77 पेटी के साथ मध्यप्रदेश का शराब तस्कर गिरफ्तार

सूरजपुर :  जिले की रामानुजनगर पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस सरगर्मी से तलाशी कर रही है। पुलिस ने 77 पेटी में 706 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत सवा चार लाख से अधिक बताई जा रही है। शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी।

सुरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई निवासी विकास जायसवाल द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ पिकअप वाहन में मध्यप्रदेश से अवैध शराब ला रहा था। यहां शराब खपाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने एडिशनल एसपी एवं रामानुजनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर महंगई गांव में मनोहर सिंह के घर के पास खड़ी बिना नंबर की पिकअप की तलाशी ली। पिकअप वाहन में गांव का ही विकास जायसवाल मिला।

पूछताछ में विकास ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से बीते 5 सितंबर को 77 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर आया है। पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली। पिकअप वाहन में शराब के ऊपर सब्जी का कैरेट रखा हुआ मिला। कैरेट हटाने पर पुलिस ने पिकप वाहन से 77 पेटी में 706 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ही पिकप वाहन व सब्जी के कैरेट बरामद की।

मामले में रामानुजनगर पुलिस ने आरोपित विकास जायसवाल सहित राजनारायण जायसवाल और उसके पुत्र गणेश जायसवाल निवासी लखनपुर एवं गौरव जायसवाल निवासी खमरिया के विरुद्ध धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित विकास जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले के एक आरोपित नारायण जायसवाल को दो दिन पूर्व ही लखनपुर पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत जेल भेजा है, जबकि दो अन्य आरोपित फरार है।

बरामद शराब का ये है विवरण

पुलिस द्वारा बरामद की गई 706 लीटर अवैध शराब में गोवा अंग्रेजी शराब 67 पेटी (3350 पाव), ऑफिसर च्वाईस 2 पेटी (96 पाव),  मेगडावल नंबर एक विस्की की 3 पेटी (144 पाव), केन बीयर माउस 5 पेटी (120 नग) पेटी शामिल है। जिसकी लागत 428980 रुपये बताई गई।

Exit mobile version