Site icon khabriram

शराब घोटाला : अनवर ढेबर को यूपी एसटीऍफ़ ने गिरफ्तार, आज मेरठ कोर्ट में करेंगे पेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी एसटीऍफ़ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीऍफ़ के अधिकारियों ने ढेबर के परिवार वालों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। मेरठ में नकली होलोग्राम बनाने के मामले में 19 जून यानी आज बुधवार को पेशी है।उन्हें मेरठ के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच के बाद आरोपी अनवर ढेबर रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे और 14 जून यानी बीते शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर बेल दी थी। मंगलवार देर शाम उनकी को रायपुर सेंट्रल जेल से उनकी रिहाई हुई। सेंट्रल जेल से रिहा होते ही ही यूपी एसटीएफ ने दोनों को कस्टडी में लिया। इसके बाद दोनों को सिविल लाइन थाने लाया गया था।

Exit mobile version