डैम में उतरकर शावकों के साथ मस्ती कर रहे हाथी

रायगढ़। हाथियों के एक झुंड का पानी में अठखेलियां करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र का है, जहां इस समय करीब 72 हाथियों का झुंड मौजूद है।
गुरुवार शाम पांच बजे के लगभग इस झुंड के 29 हाथियों का एक ग्रुप लैलूंगा रेंज में मौजूद आमापाली डैम पर पहुंचा। ये ग्रुप काफी देर तक पानी में उतरकर मस्ती करता रहा, खासकर गु्रप में मौजूद शावक बहुत मजे से पानी में खेलते हुए दिखाई दिए।
डैम से निकलकर ये झुंड वापस जंगल की ओर चला गया। पानी में मस्ती करते हुए हाथियों का ये वीडियो इनकी निगरानी में लगे वन विभाग के हाथी मित्र दल के ड्रोन कैमरे में कैद हो गया।
धरमजयगढ़ वन मंडल में 108 हाथी का दल मौजूद
इस समय धरमजयगढ़ वन मंडल में 108 हाथियों का दल घूम रहा है। इसमें लैलूंगा रेंज में 72 हाथी मौजूद हैं। इसके अलावा धरमजयगढ़, बोरो, बाकारुमा और छाल रेंज में हाथी मौजूद हैं, जिसमें 31 नर, 53 मादा और 25 शावक हैं। इन हाथियों की मौजूदगी से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये हाथी रात के वक्त जंगल से निकलकर खेतों की ओर बढ़ जाते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं। अब तक धरमजयगढ़ वन मंडल में मौजूद हाथी 25 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा ये हाथी लैलूंगा रेंज के खतीनकान, चिल्कागुड़ा, पड़ोपारा, आमापाली, सिंयारपारा, बैगिनझरिया, चोरंगा, बगुडेगा में 18 किसानों, बोरो रेंज के रूंवाफुल में 4 और बाकारूमा के पुलाईआंट में 2 किसानों की फसल को बर्बाद कर चुके हैं।
मूवमेंट पर नजर रख रहा है वन विभाग
इस संबंध में लैलूंगा सबडिविजन के एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि हाथियों के दल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। ताकि इनके मूवमेंट का पता लगता रहे। वहीं प्रभावित गांव में मुनादी कराई जा रही है, ताकि ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button