Site icon khabriram

LIC योजना आपको बना सकती है लखपति, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख रुपये, जाने कैसे मिलेगा बीमा कवरेज…

रायपुर I देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन हर कैटेगरी के लोगों के लिए बीमा योजना (Insurance Scheme) पेश करती है. इसमें सुरक्षा के साथ ही निवेश का भी विकल्प मिलता है और मैच्योरिटी पूरा होने पर एक अच्छी रकम दी जाती है. आज आपको एलआईसी की जीवन प्रगति बीमा प्लान के बारे में बताया जा रहा है.

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन प्र​गति बीमा प्लान आपको कुछ सालों में लखपति बना सकती है. इसमें आप हर रोज 200 रुपये जमा करके मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये तक की रकम जुटा सकते हैं. अगर आप एलआईसी में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो जीवन प्रगति प्लान खरीद सकते हैं.

जीवन प्र​गति बीमा योजना नियम

एलआईसी की जीवन प्रगति बीमा योजना के तहत न्यूनतम टर्म 12 और 20 साल है. इस बीमा योजना को 12 से लेकर 45 साल के लोग खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत प्रीमियम की राशि तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. न्यूनतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है

पांच साल में बढ़ जाता है रिस्क कवर 

इस बीमा योजना में रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ जाता है. इसका मतलब है कि हर पांच साल के बीमा अमाउंट बढ़ जाएगा. डेथ बेनेफिट की बात करें तो पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाने के बाद ​बोनस और बीमा राशि जोड़कर परिवार या नॉमिनी को दी जाती है.

.कितने साल में मिलेंगे 28 लाख रुपये 

LIC की जीवन प्र​गति बीमा प्लान में निवेश करने पर लोगों को लाइफटाइम सुरक्षा दी जाती है. साथ ही प्रतिदिन के हिसाब से इसमें 200 रुपये का निवेश किया जाता है तो महीने में इस योजना के तहत 6 हजार रुपये जमा होंगे. इसका मतलब है कि सालाना 72 हजार रुपये जमा होंगे. फिर 20 साल पूरे होने पर बोनस के साथ इस योजना में आपको 28 लाख रुपये​ मिलेंगे.

बीमा कवरेज कैसे मिलेगा

अगर किसी ने इस योजना में 2 लाख रुपये की बीमा खरीदी है तो पांच साल के बाद यह 2.5 लाख रुपये हो जाएगी. इसके बाद 10 से 15 साल तक यह तीन लाख रुपये और 20 साल में यह रकम 3.5 लाख रुपये हो जाएगी.

Exit mobile version