ग्रामीण के बनाए फंदे में फंसा तेंदुआ, जंगल सफारी ले जाते ही हो गई मौत
मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र से रायपुर जंगल सफारी भेजे गए तेंदुए की मौत हो गई है. इस घटना की पुष्टि डीएफओ मोहला-मानपुर दिनेश पटेल ने की है
मोहला-मानपुर। मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र से रायपुर जंगल सफारी भेजे गए तेंदुए की मौत हो गई है. इस घटना की पुष्टि डीएफओ मोहला-मानपुर दिनेश पटेल ने की है. बीते 8 अक्टूबर को ग्राम मेंढ़ा के एक ग्रामीण के बाड़ी में लगे फंदे में यह तेंदुआ फंस गया था. ग्रामीण नवल सिंह ने अपने पालतू जानवरों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बाड़ी में फंदा लगाया था, जिसमें तेंदुआ फंस गया. फंदे में फंसे तेंदुए की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. जिसके बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और उसे सुरक्षित पिंजरे में डालकर रायपुर जंगल सफारी भेजा गया था. हालांकि, फंदे में फंसने के कारण तेंदुए के शरीर पर गहरे घाव हो गए थे, जिससे उसकी हालत गंभीर थी. 9 अक्टूबर को तेंदुए को जीवित अवस्था में रायपुर भेजा गया, लेकिन आज तेंदुए की मौत हो गई.
इस मामले में ग्रामीण नवल सिंह को हिरासत में लिया गया है. वन विभाग ने नवल सिंह के कब्जे से शिकार से संबंधित सामग्रियां भी जब्त की हैं. वन विभाग घटना की विस्तृत जांच कर रहा है.