डोंगरगढ़ के सुदर्शन पहाड़ पर दिखा तेंदुआ : लोगो में मचा हडकम, रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखकर सहमे लोग

डोंगरगढ़. शनिवार दोपहर डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध सुदर्शन पहाड़ पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने तेंदुए को पहाड़ की ढलानों पर खुलेआम घूमते देखा। शुरुआत में कुछ लोगों को यह अफवाह लगी, लेकिन जब फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो स्थिति स्पष्ट हो गई कि तेंदुआ शहर के एकदम करीब पहुंच चुका है।
इस क्षेत्र के आसपास सरकारी कॉलोनियां, अफसरों के आवास और आम नागरिकों की बस्तियां बस चुकी हैं। घटना के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में पिंजरे लगाए, रेस्क्यू टीमें तैनात की और क्षेत्र को घेर लिया। लेकिन सवाल यहीं से खड़े होते हैं क्या तेंदुआ गलती से शहर में घुस आया, या शहर ही धीरे-धीरे उसकी ज़मीन पर कब्जा कर गया?
यह घटना केवल एक वन्यजीव की आमद नहीं, बल्कि शहर और जंगल के बीच बढ़ती टकराहट की बानगी है। सुदर्शन पहाड़, जहां तेंदुआ देखा गया, कभी पूरी तरह से वन क्षेत्र था। घना जंगल, जैव विविधता और शांत वातावरण इसे वन्यजीवों के लिए आदर्श बनाता था।लेकिन बीते कुछ वर्षों में इस इलाके ने ‘तेज विकास’ का स्वाद चख लिया। अब यहां अब कॉलोनियां, सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स और सरकारी इमारतें हैं। जिस जंगल को वन्यजीवों का घर कहा जाता था, वहां अब इंसानी आबादी घुस आई है। इसलिए जब तेंदुआ आया, तो वह भटका नहीं था—वह अपने ही घर के बचे-खुचे हिस्से में मौजूद था।