Site icon khabriram

CG झाड़ियों में रस्सी के बीच फंसा मिला तेंदुआ : देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, भागने के दौरान मीडियाकर्मी पर किया हमला

tendua hamla

नगरी/ धमतरी। धमतरी जिले में एक तेंदुआ गांव के पास आया हुआ था। इस दौरान वह वहां पर एक रस्सी में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। जंगल की तरफ भागते हुए तेंदुए ने एक मीडियाकर्मी पर अटैक कर दिया, जिससे वह घायल हो गया है। यह पूरा मामला उदंती सीतानदी अभ्यारण के ग्राम मेचका का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोंढूर बांध के किनारे मेचका गांव है। सुबह-सुबह ग्रामीण अपने घर से बाहर निकले तो उन्हें झाड़ियों से कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी। जब उन्होंने झाड़ियों की तरफ देखा तो झाड़ियां भी काफी हिल रही थीं। इस पहले कि ग्रामीण झाड़ियों के पास जाकर देखते तेंदुए के गुर्राने की आवाज आई और उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए।

झाड़ियों में रस्सी के बीच फंसा मिला तेंदुआ

इसके बाद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे झाड़ियों के पास पहुंचे तो देखा एक तेंदुआ फंसा हुआ है। जब ग्रामीणों ने तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की तो वह उन्हें ही दौड़ाने लगा। तब ग्रामीण अपनी जान बचा कर भागे और अमले को सूचना दी।

तेंदुए ने मीडियाकर्मी पर किया हमला

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ड्रोन से देखा कि, एक तेंदुआ रस्सी में फंसा हुआ है। कुछ ही देर बाद वह खुद ही छूट गया और जंगल की तरफ भागने लगा। इस दौरान उसने मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया। घायल मीडियाकर्मी का इलाज धमतरी के नगरी अस्पताल में जारी है। तेंदुए के जंगल की ओर जाने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Exit mobile version