Site icon khabriram

गरियाबंद में मिला तेंदुए का शावक, वन विभाग ने किया अलर्ट, कहा- मादा लेपर्ड हो सकती है आसपास

गरियाबंद : छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम गनियारी में तेंदुआ का शावक मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मादा तेंदुआ के आसपास होने की आशंका जताई है।

यह मामला फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। जानकारी के अनुसार रोजगार गारंटी के तहत ग्राम गनियारी में कुछ मजदूर काम रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को मजदूरों ने वहां एक तेंदुए के शावक को देखा। इसके बाद इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी।

वन अमला मौके पर मौजूद, शावक के सुरक्षा में जुटे

मौके पर पहुंचे वन अमले ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ आसपास ही मौजूद हो सकती है। इसलिए तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अलग रखकर अभी वाच किया जा रहा है। शावक को मादा तेंदुुए से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि शावक की तलाश में मादा तेंदुआ गांव की ओर रुख करेगी। ऐसे में गांव वालाें को अलर्ट किया गया है।

Exit mobile version