महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 5 दिसंबर तय हो चुकी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 2 दिसंबर को पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नेता का चुना जाएगा। यह बैठक पार्टी के भीतर मतभेदों को खत्म करने के लिए होगी। वहीं, शपथ समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
महायुति में मंत्रालयों पर खींचतान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार गुट) ने 230 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन, अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। शिवसेना शिंदे गुट गृह मंत्रालय की मांग पर अड़ा है, जबकि बीजेपी इसे छोड़ने को तैयार नहीं। सूत्रों के अनुसार, गृह, वित्त और ग्रामीण विकास मंत्रालय भाजपा अपने पास रखना चाहती है। दूसरी ओर, शिवसेना और एनसीपी गुट को उद्योग, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभाग ऑफर किए गए हैं।