विधानसभा : सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोक झोंक, सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट भाजपा विधायको ने सदन से किया वॉकआउट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्न काल के दौरान भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और छजकां के धर्मजीत सिंह ने समस्याओं से संबंधित अलग अलग सवाल पूछे। मंत्रियों के जवाब पर पक्ष और विपक्ष के बीच नोक झोंक हुई, जिससे सदन का माहौल कुछ समय के लिए गर्म रहा।

भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने एकलव्य विद्यालय के लिए स्वीकृति राशि का मामला सदन में उठाया। उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्री से पूछा कि वर्ष 2020-24 से 31 जनवरी 2023 तक राजनादगांव, मोहला-मानपुर जिले में कितनी राशि स्वीकृत हुई और राशि में भंडार क्रय नियम का पालन किया गया या नहीं।

श्री बांधी के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री टेकाम ने सदन को बताया कि उक्त अवधि में 97.97 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। मंत्री टेकाम ने कहा स्वीकृत राशि के अंतर्गत क्रय नियमों का पूर्णत: पालन नहीं किया गया, नियमों का पालन नहीं करने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई है।

भंडार क्रय नियम का मामला आपके संज्ञान में कब आया : अजय चंद्राकर

इस बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री से पूछा की आपके संज्ञान में मामला कब आया? कब जांच समिति गठित की गई और कार्रवाई की गई? विधायक चंद्राकर के सवालों पर मंत्री टेकाम ने कहा- हमारे संज्ञान में पहले ही मामला आया था, हमने अधिकारी भेज कर जांच करायी थी। वित्त नियंत्रक अध्यक्ष समिति से इसकी जांच कराई थी।

विधायक धरमजीत सिंह ने पूछा- एकलव्य विद्यालय कौन संचालित करता है

विधायक धरमजीत सिंह ने पूछा कि एक्लव्य विद्यालयों को वुहान जैसा बना दिया गया, निरीक्षण करने जनप्रतिनिधि जा नहीं सकते, एकलव्य विद्यालय राज्य संचालित करता है या केंद्र? किसके कंट्रोल में है। सवालों का जवाब देते हुए मंत्री टेकाम ने कहा- एकलव्य विद्यालयों का निरीक्षण विधायक अपने क्षेत्र में कर सकते हैं।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन में की नारेबाजी

इस बीच बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे क्या? इस पर मंत्री टेकाम ने कहा- जांच पूरी हो जाएगी तो कार्रवाई भी करेंगे और एफआईआर भी करेंगे।

भाजपा विधायकों ने कहा कि जांच कब पूरी होगी ये मंत्री नहीं बता रहे हैं, जिस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ और पक्ष-विपक्ष में नोक-झोंक हुई।

सदन से वॉकआउट

मंत्री टेकाम ने कहा- नियमों के विपरीत काम करने वाले सभी प्रिंसिपल पर कार्रवाई की गई है। बीजेपी विधायक सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button