रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने सवालों से स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरा। इस मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई।
भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा कि, नक्सल क्षेत्रों में कितने बंद स्कूलों को शुरू किया गया। स्कूलों में कितने शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति मंत्री टेकाम ने अपने जवाब में बताया कि 209 से 3। जनवरी 2023 तक 275 बंद स्कूलों को शुरू किया गया। स्कूलों में 85 शिक्षक कार्यरत हैं। बीजापुर में 99 स्कूल, कांकेर में 2,सुकमा में 74 बंद स्कूल खोले गए। प्राइमरी स्कूल में ।46 और मिडिल स्कूल के 39 शिक्षक हैं, जहां पर शिक्षक नहीं हैं वहा ।2वी पास लोगो से पढ़ाई करवाई जा रही है।
स्कूल 275, शिक्षक मात्र 85
विधायक धरमलाल कौशिक शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए, वर्षवार जानकारी मांगते हुए कहा कि यह शिक्षा व्यवस्था की हालत है। 275 स्कूल में सिर्फ 85 शिक्षक हैं। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा, जहां शिक्षक नहीं हैं, वहा जो स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गयी है, वो कितने हैं और उसकी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
स्थानीय स्तर पर व्यवस्था
स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो व्यवस्था की गई है उसके मुताबिक सुकमा में 45, बीजापुर में 20 हैं। इनकी सैलरी डीएमएफ फंड से दी जाती है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, आपने स्कूलों को बंद किया और हमारी सरकार ने खोला। आप लोगों ने शिक्षा व्यवस्था छीना है।