Legends 90 Cricket : लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज कल से.. तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू करेंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस

Legends 90 Cricket, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है, जो 17 फरवरी तक चलेगा. आज सभी 6 टीमों के 60 से अधिक खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे. संभवतः छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीम शाम को अभ्यास करेगी. आईपीएल की तर्ज पर दर्शकों को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी, जिसमें तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू धमाकेदार परफॉर्मेंस करेंगे.

लीजेंड 90 लीग के लिए पिच को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा लंबी घास को भी मशीन के जरिए काटा जा रहा. मैदान के चारों और लाइट सिस्टम लगाया जा रहा है. लीग टूर्नामेंट से पहले व्यवस्था को बेहतर कर लिया गया है. कई हजार नई सीटें लगाई गई है. बता दें कि सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था शहर के भीतर की गई है. क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को रोमांचित करते नजर आएंगे.

15 ओवर का होगा मैच

अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच निर्धारित होने के कारण टूर्नामेंट क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा और 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में समाप्त होगा. डबल-हेडर मैच में पहला मैच शाम 4 बजे से रात 7 तक चलेगा, जिसके बाद दूसरा मैच रात 7 के बाद रात 10 तक चलेगा. एक मैच लगभग तीन घंटे का होगा. लीजेंड 90 लीग में 90 बॉल अर्थात 15 ओवर का मैच होगा. क्रिकेट का नया फार्मेंट रायपुर में देखने को मिलेगा. सभी टीम 6 मैच खेलेगी. 15 ओवर का मैच होने से यह क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, स्टेडियम में भी ऑफलाइन खरीद सकेंगे

लीजेंड 90 लीग में दर्शकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले दिन के लिए टिकट खरीदी जा रही है. स्टेडियम में ऑफलाइन भी टिकट मिलेगी. आयोजक द्वारा टिकट की व्यवस्था बनाई जा रही है. ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक टिकट को स्कैन करवाकर सीधे स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. मैच के दौरान इस बार दर्शकों के लिए खाने की सुविधा नहीं रहेगी. पानी साथ में लेकर आना होगा.

जानिए क्या है टिकट का रेट

हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों ने ऊपर की सीट को ज्यादा बुक किया है. लीग में सबसे सस्ती टिकट 100 रुपए है तो वहीं अधिकतम कीमत 1000 रुपए है. ऊपर की ओर सीट 100 में मिलेगी तो वहीं लोअर सीट का टिकट 250 रुपए में मिलेगा. सिल्वर 500 और गोल्ड टिकट की कीमत 750 रुपए रखा गया है. प्लेटिनम टिकट का रेट 1000 रुपए तय किया गया है. स्टेडियम में ऊपर और लोअर सीट की बुकिंग अधिक बताई जा रही है. अधिक से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे इसलिए लीग मैच की टिकट को सस्ती रखी गई है.

ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे देंगे परफॉर्मेंस

गुरुवार को लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी सन्धु जैसे सितारे व छालीवुड के सितारे परफॉर्मेंस देंगे. आईपीएल की तर्ज पर लोगों को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button