लग्जरी गाड़ी को छोड़ साइकिल की सवारी करते दिखे टेरेंस लुईस, मुंबई के मौसम का लिया मजा

मुंबई : बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाई है। टेरेंस एक अच्छे कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ कई रियलिटी शो को जज भी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
टेरेंस ने लिया मुंबई के मौसम का मजा
हाल ही में टेरेंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर साइकिल की सवारी करते देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह कोई ऐसी वैसी साइकिल नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रिक साइकिल है। टेरेंस इस साइकिल के जरिये मुंबई के मौसम का मजा लेते देखे जा सकते हैं। उनका यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है।
फैंस ने ली चुटकी
टेरेंस को यूं साइकिल चलाता देख लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पेट्रोल वाकई महंगा हो गया है…वैसे इन्वायरमेंट के लिए ये भी काफी अच्छा है कीप इट अप।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘सेलिब्रिटी ऐसे बनो कि किसी को मालूम ही न पड़े कि तुम सेलिब्रिटी हो।’
टेरेंस लुईस वर्कफ्रंट
टेरेंस लुईस इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ को जज करने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में एक से बढ़कर टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी परफॉर्मेंस देखने लायक होती है। टेरेंस लुईस ने 2008 में ‘डांस इंडिया डांस’ से बतौर रियलिटी शो जज बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने डांस के ही कई तरह के शो को जज किया है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 3 में उनके साथ गीता कपूर भी जज के तौर पर हैं, जिन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ का स्टेज उनके साथ शेयर किया था।
नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने पर हुए थे ट्रोल
बता दें कि कोरियोग्राफी को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले टेरेंस लुईस पिछले साल नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। उन्हें लेकर घटिया बातें कही गईं। जबकि, टेरेंस ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया था।