8 लाख की इनामी महिला नक्सली का 12 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
जगदलपुर। दंतेवाड़ा व नारायणपुर की सीमा से लगे थुलथुली के जंगल में 4 अक्टूबर को प्रदेश के सबसे बड़े एनकाण्टर में सुरक्षाबलों ने 2 करोड़ से अधिक के इनामी 35 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मारी गई 8 लाख की इनामी कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला नक्सली के परिजन शव लेने 12 दिन बाद भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद शव का मंगलवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच जगदलपुर के मुक्तिधाम में कर दिया गया।
गौरतलब है कि, माड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मारे गए 31 नक्सलियों के शव बरामद किया था। जिन पर दो करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था। वहीं इस मुठभेड़ के सप्ताह भर बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा किया था। इसी मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली सोमे पति दुगे उर्फ मानसिंग (30) पीपीसीएम, कम्पनी नम्बर 6 की मेंबर 8 लाख की इनामी निवासी ग्राम रेखावट्टी थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर की मौत की सूचना के बाद भी परिजन शव लेने जगदलपुर नहीं पहुंचे। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रखे सोमे के शव का मंगलवार दोपहर अंतिम संस्कार करते हुए दफना दिया गया।