Site icon khabriram

CG : धन कमाने के चक्कर में गवाएं थे लाखों रुपये, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

jaalsaaj

जगदलपुर : जिले में कम समय में पैसे कमाने की लालसा सभी में होती है, ऐसे में सोसल नेटवर्क के दौरान कई ऐसे एप्प भी आते है, जिसमें घर बैठे पैसे लगाने के बाद कुछ ही समय में पैसा डबल मिलता है, ऐसे लुभावने ऑफर को देखकर कइयों लोग अपनी जमा पूंजी तक को लगा देते है, जहाँ उन्हें केवल धोका ही मिलता है, ऐसा ही एक मामला बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक युवक ने अपनी लाखों रुपये गवा दिए, लेकिन बस्तर पुलिस ने इस मामले में हार नही मानी और इस अंतराष्ट्रीय गिरोह के 6 आरोपियो को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें एक युवती भी शामिल है।

इस मामले का खुलासा करते हुए बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 16 मई को प्रार्थी अजीत कुमार ठाकुर पिता स्व. विजय कुमार ठाकुर 48 वर्ष निवासी एसीसी जामुल जिला दुर्ग हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जून को उसके फेसबुक अकाउण्ट में इंडियन स्टॉक ऑफिस वीआईपी 76 का लिंक देखकर व्हाटसएप ग्रुप मे मेम्बर बन कर पैसा कमाने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट नामक एप डाउनलोड किया, प्रार्थी अजीत कुमार ने एप के द्वारा डेली रिव्यु देने पर प्रतिदिन 5 हजार रूपये खाते में जमा होने से अपर सर्किट स्टॉक, आईपीओ में निवेश करना शुरू किया|

जिससे प्रार्थी को कुछ पैसा मिला, जिसपर प्रार्थी द्वारा 85 हजार रूपये निकाल लिया, एप्प से मिलने वाले लाभ होने पर 29 अप्रैल से 09 मई के बीच एप के माध्यम से 28 लाख 81हजार 104 रुपये उस ऐप पर जमा किया, जिसमें उसे पैसा मिला, लेकिन विड्राल करने पर कोई भी पैसा नही होने पर फ्रॉड होने की जानकारी हुई, जिसपर युवक ने ठगी होने की जानकारी लगते ही थाना नगरनार में 16 मई को धारा 420 भादवि. 66 (डी) आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

पुलिस ने मामले में टीम बनाकर आरोपियो की तलाश के लिए सायबर की मदद ली, जहाँ अहमदाबाद गुजरात थाना गोमतीपुर के आरोपियो का पता चला,साथ ही प्रार्थी के निवेश का पैसा अपने खाते में डाल कर ठगी करने की बात सामने आई, सभी आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर भिन्न-भिन्न खाता खुलवाकर एवं निवेश की धन राशि निकालकर कर विदेश में भेजने की बात भी बताई,  स्वीकार किया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version