Site icon khabriram

Lahsun Chatni : ऐसे बनाए राजस्थानी लहसुन चटनी, पराठे और पूड़ी के साथ बढ़ाएं स्वाद

Lahsun Chatni

Lahsun Chatni

Lahsun Chatni Recipe: भारतीय लोग खाने के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं. और वक भारतीय थाली में तरह-तरह की चीजें परोसी जाती है जो खाने के स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देती है. स्वाद बढ़ाने वाली इन्हीं चीजों में एक बहुत फेमस चीज है चटनी. चटनी चाहे किसी भी चीज की हो वो खाने को और भी स्वादिष्ट कर देती है. वैसे तो आमतौर पर टमाटर और हरी मिर्च की चटनी बनती ही है,पर आज हम आपको एक ऐसी चटनी की रेसिपी बताएंगे जो राजस्थान में काफी फेमस है ये है लहसुन की चटनी.स्वाद में तीखी और बेहद स्वादिष्ट इस चटनी को खाते ही मजा आ जाता है और इसे आप पूड़ी, पराठे के साथ मजे से खा सकते हैं. ठंड के मौसम में तरह तरह के पराठे बनते हैं तो ऐसे में आप इस चटनी के साथ इन पराठों का मजा ले सकते हैं.

Exit mobile version