Site icon khabriram

सिंघल के कंजर्वेयर बेल्ट में फंस कर मजदूर की मौत,पीएम के बाद होगी कार्यवाई

रायगढ़। लाख कोशिशो के बावजूद जहां जिले के उद्योगो में मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा । वही इन उद्योगपतियो के खिलाफ कार्यवाई के नाम पर महज जाँच इंक्वायरी और पेनाल्टी के अलावा कोई भी ठोस करवाई नजर नही आ रही है। ऐसे ही एक मामले में एक और मजदूर की कन्वेयर बेल्ट में हांथ फंसने से मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दर असल मामला सिंघल प्लांट की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से महज 20 किलो मीटर दूर सिंगल प्लांट में उस समय हड़कम्प मच गया जब प्लांट में काम कर रहे मजदूर रामजीत 34 वर्ष का हाँथ कंजर्वेयर बेल्ट में फंस गया और उसकी चीख से पूरा प्लांट गूंज उठा। उक्त घटना से मजदूर का हाँथ किसी तरह बाहर निकाला गया और अनन फानन में मजदूर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया । वहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस की माने तो घटना की जानकारी पुलिस को लगाते ही तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया गया ।पुलिस नर यह भी बताया कि मृतक का नाम रामजीत उम्र 34 वर्ष है तथा वह सूरजपुर का मूल निवासी बताया जा रहा है। जो पिछले कुछ दिनों से प्लांट में श्रमिक का काम कर रहा था। बताया यह नही जा रहा है कि इसी प्लांट में उसका भाई भी काम करता है। इसमे खास बात यह है कि परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सुरक्षा मानकों के मापदंडों का नही हो रहा पालन

खास बात यह है कि ऐसे मामले में उद्योगों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करने के लिए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग तो है परंतु उद्योगों में हादसा के बाद भी जब श्रमिक की मौत हो जाती है। तब भी जांच के बाद मामले में कोई ठोस करवाई नही होती। ऐसे में इन उद्योगो में सुरक्षा मानकों के कितने मापदंडों का पालन किया जा रहा है यह समझ से परे हैं जिन पर जिला प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि इस तरह के हादसे न हो और उद्योगों में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना चाहिए।

क्या है सुरक्षा मानकों का मापदंड

उद्योगों में सुरक्षा मानकों के लिए कई मापदंड होते हैं, जैसे कि: ISO 45001 (OHS प्रबंधन प्रणाली मानक), IEC 62443-4-1, राष्ट्रीय मानक और विनियम

Exit mobile version