कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा “दिल्ली में समीक्षा नहीं पांच साल का हिसाब-किताब होगा”

रायपुर। अपने तीखे और चुटेली ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता, पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक ने आज एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए ट्वीट किया है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगए में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तकरार जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की हार पर दिल्ली में होने जा रही समीक्षा बैठक को लेकर तंज कसा है।

अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है… छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन ‘दिल्ली को’ हार की समीक्षा से ज्यादा रुचि पांच सालों के हिसाब- किताब में रहती है। शायद कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार है…।

Back to top button