कुरूद को मिला नगर पालिका का दर्जा, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने जताई खुशी

कुरूद। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कुरूद नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा प्रदान कर दिया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया। विधायक चंद्राकर ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी नगर पालिका का दर्जा मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। सरकार के इस निर्णय से अब कुरूद में शहरी विकास कार्यों की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने से क्षेत्र को अधिक योजनाओं का लाभ मिलेगा।

यहां की जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं, आधारभूत संरचना, सड़क, पेयजल, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला केवल प्रशासनिक बदलाव नहीं, बल्कि कुरूद की प्रगति और समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। नगर पालिका बनने के बाद क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक अजय चंद्राकर ने इस उपलब्धि पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कुरूद का यह दर्जा यहां की जनता की वर्षों की मांग और उनके विश्वास का परिणाम है। अब आवश्यकता है कि सभी मिलकर इस नगर को विकास का आदर्श उदाहरण बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds