Site icon khabriram

कुणाल ने बताया कैसे बने बेहतर कलाकार, फिल्मों के चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात

मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘पॉप कौन?’ और ‘कंजूस मक्कीचूस’ में नजर आए थे। अभिनेता को अलग-अलग जॉनर की फिल्म करने के लिए जाना जाता है। कॉमेडी में भी उन्होंने सिचुएशनल कॉमेडी, डार्क कॉमेडी, फैमिली और स्लैपस्टिक कॉमेडी जैसे सबजेनर्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है।

‘गोलमाल’ में आए नजर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने साझा किया कि कैसे उन्होंने रूढ़िवादिता को तोड़ा है। उन्होंने कहा, “जब मैंने शुरुआत की तो मुझे केवल गंभीर रोल मिले थे। फिर मुझे ‘ढोल’ फिल्म ऑफर की गई। ‘ढोल’ करने के बाद मैंने ’99’, ‘गोलमाल’ और यहां तक कि ‘ गो गोवा गॉन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इनमें से 90 प्रतिशत सभी कॉमेडी फिल्में थीं। इसके बाद मुझे ‘कलंक’, ‘मलंग’ और ‘अभय’ जैसी फिल्में ऑफर हुईं थीं।”

कुणाल ने कही यह बात

इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए कुणाल ने कहा, “मैं जो कॉमेडी कर रहा था, ये सभी एक स्वागत योग्य बदलाव थे। एक व्यक्ति को विभिन्न शैलियों में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह आपको एक बेहतर कलाकार बनने में मदद करता है।”

‘गुलकंद टेल्स’ में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘द फैमिली मैन’ फेम राज-डीके स्टारर फिल्म ‘गुलकंद टेल्स’ में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version