Site icon khabriram

कोरबा सांसद का बयान.. ‘जब हम कहते थे अबकी बार 75 पार तो हमारा अहंकार झलकता था’

jyotsana

कोरबा: नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की पत्नी और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने इस बातचीत में भाजपा पर भी निशाना साधा हैं।

ज्योत्सना महंत ने कहा कि जब हम विधासनभा चुनाव में कहते थे अबकी बार 75 पार तो इसमें अहंकार झलकता था। हम 35 पर भी ना हो सके। वही अब भाजपा भी कह रही अभी बार 400 पार। इसमें भी उनका अहंकार झलक रहा है। सांसद महंत ने आशंका जताई कि हो सकता भाजपा 200 का आंकड़ा भी पार ना कर सके। कांग्रेसी एकजुट रहें तो हो सकता है सरकार बनें।

ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि राहुल गांधी अपने लिए नहीं, जनता के न्याय के लिए लड़ रहे हैं।

Exit mobile version