Site icon khabriram

Korba Medical College : अस्पताल में घुस आया बन्दर घंटो मशक्कत के बाद किया गया काबू में

कोरबा  : कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को एक बंदर घुस गया। बंदर भी इंसानों के बीच होने से बहुत सहमा हुआ था। इसलिए वह बहुत उछल-कूद रहा था। इससे पहले बंदर पर काबू पाया जाता। उसने 2 लोगों को काट लिया। इसके बाद बंदर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।अस्पताल में घुसने के बाद बंदर ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को काट लिया। अस्पताल कर्मियों ने बंदर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बंदर काबू में नहीं आया। कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। कुछ देर बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने वन विभाग को फोन किया और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की ओर से बंदर को काबू करने मौके पर पहुंचे जितेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सूचना दी कि जिला अस्पताल में एक बंदर घुस आया है।  पिछले दो तीन दिनों से इसने उत्पात मचा रखी है। बन्दर के गले में पट्टे का एक निशान था, जिससे लगता है कि इस बंदर को पहले से ही किसी ने पाल रखा है। वे सभी जंगली जीव हैं और बंधे होने पर आक्रामक होते हैं। वे खुद  डर हुए होते हैं, इसलिए दूसरों पर हमला करते हैं।

Exit mobile version