कोरबा: शराबी पति ने सड़क पर पीटा पत्नी को, वीडियो वायरल

कोरबा। जिले के मानिकपुर बस्ती में घरेलू हिंसा की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शराबी पति अपनी पत्नी को बेरहमी से सड़क पर पीटते हुए दिख रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वहां से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने महिला की मदद करने की कोशिश नहीं की।
पति ने चौकी तक पीटा, पुलिस तक पहुंचा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पति ने पत्नी को लगातार पीटते हुए मानिकपुर चौकी तक घसीटा। वहां पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया गया। अब दोनों की काउंसलिंग करवाई जाएगी।
पहले भी कर चुका है मारपीट
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपी ने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया था। तब पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद उसने फिर से वही कृत्य दोहराया।