आकाशीय बिजली की चपेट में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कुमार और 35 वर्षीय नंदलाल यादव के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार सोनगुड़ा गांव से कोसगई एक सामाजिक कार्यक्रम “बकरा भात” में शामिल होने गया था। अचानक आए आंधी-तूफान से बचने के लिए परिवार के लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए, तभी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।