Korba Crime News: पत्नी गई मायके, सदमे में पति ने उठा लिया ये खौफनाक कदम… जाने क्या है मामला

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहाँ पत्नी के मायके चले जाने से सदमे में आये पति ने अपनी जान देदी. युवक का शव उसके घर से पंखे से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है.

Korba Crime News:  जानकारी के मुताबिक़, मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेली का है. यहाँ रहने वाले 35 वर्षीय जगन्नाथ यादव ने घर में फांसी लगाकर जान देदी. उसने घर में पंखे से फांसी लगा ली. इसका पता तब चला जब माता-पिता दशगात्र कार्यक्रम से लौटे. उसके माता-पिता रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में दशगात्र कार्यक्रम में गए थे. जब घर आये तो काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला.

इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों बुलाया और लोगों की मदद से दरवाजा तोडा. घर के अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए जगन्नाथ की लाश पंखे से फांसी के फंदे पर लटकती मिली. परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Korba Crime News:  वहीँ,मृतक के पिता मिठाई लाल यादव ने बताया कि जगन्नाथ उनका इकलौता पुत्र था. उसके तीन बच्चे हैं. कुछ समय पहले उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. इस बात से वह बेहद परेशान रहा करता था. वो काफी तनाव में था. जिसके बाद उसने अपनी जान देदी. उरगा थाना के अधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतक वह काफी समय से मानसिक तनाव में था. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button