कोंडागांव. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. गलत पोस्ट कर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया में खौफ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
कोंडागांव. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. गलत पोस्ट कर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया में खौफ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोण्डागांव के कुछ युवक हथियार लेकर अपशब्द कहते दिखाई दिए थे. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों की पहचान की.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनका शहर में जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान पकड़े गए युवक “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है” कहते हुए नजर आए.
सौरभ उपाध्याय, टीआई, सिटी कोतवाली, कोण्डागांव लगातार समझाइश के बाद भी ये युवक नहीं मान रहे थे ऐसे लोगों पर कारवाही करने का मकसद है. लोगो को संदेश देना की वो इस तरह से सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कर अशांति न फैलाए अगर ऐसा करते है तो सख्त करवाही भी होगी. सभी युवकों का पुराना रिकॉर्ड भी देख रहे. उस आधार पर और कार्यवाई भी की जा रही है.