रायपुर I देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. जिसके लिए सरकार हर मोर्चे पर तैयारी कर रही है. खुद प्रधानमंत्री मोदी इस पर नजर रख रहे हैं. इसी बीच संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना को लेकर जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी गई है, हालांकि इस बीच सावधानी जरूर बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल शुरू कर दें.
भारत में कोरोना मामले काफी कम
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना लगातार दुनिया को प्रभावित कर रहा है. कोरोना ने हर देश को प्रभावित किया है. पिछले कुछ दिनों से कई देशों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में केस लगातार कम हो रहे हैं. भारत में औसतन हर दिन 153 नए केस दर्ज हो रहे हैं, वहीं पूरी दुनिया में रोजाना 5 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. जापान, चीन साउथ कोरिया, यूएस, फ्रांस और इटली जैसे देशों में कोरोना से मौतें और नए मामले देखे जा रहे हैं.
राज्यों को सरकार ने दिए निर्देश
मनसुख मंडाविया ने कोरोना को लेकर आगे जानकारी देते हुए कहा, भारत में 220 करोड़ वैक्सीन के टीके लग चुके हैं, जो एक कीर्तिमान है. स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार वैश्विक स्थिति पर नजर रख रहा है. जो चुनौतियां पैदा हो रही हैं, उस पर सरकार कदम उठा रही है. राज्यों को भी इसके लिए सलाह दी जा रही है. राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी गई है. जिससे अगर देश में कोई नया वेरिएंट आता है तो समय से उसकी पहचान कर कदम उठाए जा सकें. आने वाले त्योहार और नए साल को देखते हुए राज्यों को सतर्क रहकर लोगों का मास्क पहनना, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना, हाईजीन का खयाल रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की जागरुकता के लिए कदम उठाने चाहिए.
अभी खत्म नहीं हुई है महामारी- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. हम इस महामारी के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सभी लोगों को ये समझाने की जरूरत है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. हमें कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए. मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की जरूरत है.