Site icon khabriram

जानिए दिल्ली से आपके दिल तक उतरने वाले “भुवन बाम” की कहानी, कोरोना से गई पैरेंट्स की जान

रायपुर।  भुवन बाम नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है, लेकिन उस नाम को कमाने के लिए भुवन ने काफी मेहनत की है। हम आपको उनकी जीवन यात्रा के बारे में बताएंगे।

मशहूर यूट्यूबर-कॉमेडियन भुवन बाम को कौन नहीं जानता। उनके ‘बीबी की वाइन्स’ वीडियो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। भुवन आज न सिर्फ यूट्यूब की दुनिया में बल्कि एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ इन दिनों ट्रेंड कर रही है। हालांकि यहां तक ​​पहुंचने के लिए भुवन ने काफी मेहनत की है। जानिए भुवन की शुरुआत से लेकर हीरो बनने तक की कहानी।

भुवन बाम का जन्म वड़ोदरा, गुजरात में हुआ था, पूरा नाम ‘भुवन अवनींद्र शंकर बाम’ है। उनका जन्म भले ही वड़ोदरा में हुआ हो, लेकिन वे बड़े हुए और दिल्ली में पढ़े। भुवन ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल और शहीद भगत सिंह कॉलेज से पूरी की। भुवन पहले YouTuber हैं जिनके वीडियो को 3 बिलियन व्यूज मिले हैं। उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

भुवन बम का करियर

भुवन बाम यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले रेस्टोरेंट में गाना गाया करते थे। इसका इस्तेमाल फेसबुक पर फनी वीडियो बनाने के लिए भी किया जाता है। एक बार भुवन ने एक रिपोर्टर पर ताना मारा, जिसने कश्मीर में बाढ़ के कारण एक महिला से उसके बेटे की मौत के बारे में सवाल किया था। यह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया है। उसके बाद उनके दोस्तों ने कहा कि उन्हें गाना गाने के बजाय यूट्यूब पर फनी वीडियो बनाना चाहिए। वह इससे पैसे भी कमा सकता है। इसीलिए भुवन ने 2015 में YouTube पर ‘बीबी की वाइन्स’ लॉन्च की और आज इसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। ‘बीबी की वाइन्स’ में भुवन अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के किरदारों पर वीडियो बनाते हैं।

भुवन बाम का परिवार

भुवन बाम अपने परिवार के काफी करीब थे। उनके माता और पिता ने हमेशा भुवन का साथ दिया और उन्हें प्रेरित किया लेकिन दुर्भाग्य से कोविड-19 के कारण मई 2021 में भुवन ने माता-पिता दोनों को हमेशा के लिए खो दिया। उनका एक भाई भी है जिसका नाम अमन है।

ये पुरस्कार भुवन बाम के नाम हैं

भुवन बाम ने अपने काम के लिए “वायरल किंग ऑफ द ईयर” (2021), “मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार” जैसे खिताब जीते। इसके अलावा उन्होंने दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था। उनकी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ इन दिनों काफी चर्चा में है।

Exit mobile version