Site icon khabriram

जाने जून माह के व्रत-त्योहार व पुण्यदायी तिथियां

vrat-tyohaar

जून माह गर्मी के लिए तो जाना ही जाता है। लेकिन इस महीने में कई व्रत त्योहार व पुण्यदायी तिथियां पड़ती हैं। इन पुण्यदायी तिथियों व व्रत त्योहार के बारे में जानकर हम पूजा अर्चना कर सकते हैं। जिससे हमें पुण्य लाभ तो मिलेगा ही। साथ ही जीवन में शांति भी आएगी। ज्योतिषाचार्य डा. सतीष सोनी के मुताबिक सभी पुण्यतिथियों पर पड़ने वाले व्रतों व त्योहारों की पूजा अर्चना की प्रक्रिया अलग अलग होती है। इनहें जानकर हम उचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं जून महीने के व्रत त्योहार व पुण्य तिथियां

– 3 जून – वट पूर्णिमा, वटसावित्री व्रत (पूर्णिमांत)

– 4 जून – ज्येष्ठ पूर्णिमा, देवस्नान पूर्णिमा, संत कबीरजी जयंती

– 5 जून – गुरु हरगोविंद सिंहजी जयंती और विश्व पर्यावरण दिवस

– 6 जून – विद्यालभ योग (पूर्णिमांत) – रात्रि 11:13 से रात्रि 11:45 तक 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद रात्रि 11:30 से 12 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें ।

– 7 जून – विद्यालभ योग (पूर्णिमांत) प्रातः 3 से रात्रि 9:02 बजे तक 108 बार मंत्र जप लें और रात्रि 11 से 12 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें । विद्यालाभ के लिए मंत्र : ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।’

– 14 जून – योगिनी एकादशी

– 15 जून – षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : शाम 6:29 से सूर्यास्त तक) (इस दिन किये गये ध्यान, जप आदि पुण्यकर्मों का 86 हजार गुना फल होता है ।

16 जून – मासिक शिवरात्रि

18 जून – आषाढ़ अमावस्या

20 जून – भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

21 जून – वर्षा ऋतु (21 जून से 23 अगस्त ) प्रारम्भ

23 जून – श्री बल्लभाचार्य वैकुण्ठ-गमन, संत टेऊँरामजी जयंती

25 जून : रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से रात्रि 12-25 तक), विजया सप्तमी

29 जून – देवशयनी एकादशी, चातुर्मास (29 जून से 23 नवम्बर) प्रारम्भ

Exit mobile version