रायपुर। आपने अक्सर कई लोगों को पैरों में काला धागा पहने हुए देखा होगा। कई लोग फैशन के तौर पर पैरों में काला धागा बांधते हैं तो कई लोग बाहरी हवा की समस्या या अलौकिक समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो कहा गया है कि पैर में काला धागा बांधने से कुंडली में राहु-केतु की स्थिति मजबूत होती है।इसलिए पैरों में काला धागा बांधना चाहिए और इसे धारण करने से जीवन की परेशानियां भी भी दूर होती हैं।
आइये जानते है पैर में काला धागा धारण करने से क्या लाभ होते है –
राहु-केतु को करते है मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु की दशा कमजोर है उन्हें अपने एक पैर में काला धागा धारण करना चाहिए। माना जाता है कि इससे राहु-केतु प्रसन्न होंगे और जीवन की कई समस्याएं स्वत: ही दूर हो जाएंगी।
शनि का प्रभाव कम होता है
शनि को क्रोधी ग्रह माना जाता है। शनि जिस व्यक्ति से नाराज होता है तो उसके जीवन में शनि की ढैय्या और साढ़े साती शुरू होने में देर नहीं लगती। माना जाता है कि पैर में काला धागा धारण करने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं तथा व्यक्ति को गृह कलह और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है।
पुरुषों को किस पैर में धागा धारण करना चाहिए?
यदि पुरुष पैर में काला धागा बांधना चाहते हैं तो ज्योतिषियों के अनुसार मंगलवार के दिन दाहिने पैर में इसे धारण करना चाहिए। इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत रहता है। साथ ही राहु-केतु भी परेशान नहीं करते हैं।
महिलाएं इसे किस पैर में पहने ?
यदि महिलाएं अपने पैर में काला धागा बांधना चाहती हैं तो इसे बाएं पैर में पहनना सही रहता है। इस धागे को लड़कियां शनिवार के दिन पैरों में धारण करें। इससे मानसिक शांति मिलेगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
(Disclaimer– यहां बताई गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। खबरीराम इसकी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।)