Site icon khabriram

जानें, 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को एक मैच खेलने की कितनी रकम देती है KKR?

नई दिल्ली : 6,6,6,6,6…. आखिरी ओवर में छक्कों की बौछार, केकेआर के स्टार रिंकू सिंह का धमाल। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला रिंकू सिंह और केकेआर टीम कभी भी नहीं भूल सकती है। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से करारी मात देकर रिंकू ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

ऐसा किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रिंकू सिंह ये धमाल कर रियल हीरो बनते हुए नजर आएंगे। हालांकि, ऐसा लगता है ये कारनामा रिंकू के नाम ही पहले से लिखा हुआ था, जिन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर चमत्कारिक पारी खेली।

कभी कोचिंग सेंटर में झाडू-पोछा लगाने पर मजबूर रिंकू रातोंरात सुपरस्टार बन जाएंगे ये उन्होंने शायद खुद भी नहीं सोचा होगा। उनकी तूफानी पारी के बाद फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए काफी बेताब हो रहे है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में एक मैच के लिए कितनी फीस मिल रही है।

दरअसल, रिंकू सिंह को साल 2018 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने केकेआर टीम के लिए खेलने का मौका दिया था। तब से लेकर अभी तक रिंकू केकेआर के साथ जुड़े हुए है। उन्हें लगातार छह सीजन में केकेआर टीम ने रिटेन किया, हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में कम कीमत मिली, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिखाकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया।

Rinku Singh ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। गुजरात टीम की तरफ से साई सुदर्शन और विजय शंकर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद 205 रन का पीछा करते हुए केकेआर टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 45 रन और अंत में रिंकू सिंह ने 48 रनों की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को 3 विकेट से जीत दिलाई।

Exit mobile version