राम लला के दर्शन, आरती समय , भोग प्रसादी और प्रवेश के नियमों के बारे जानें हर जानकारी

अयोध्या में रामलला आ चुके हैं और प्रभु राम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को संपन्न प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरा देश आज राममय नजर आ रहा है। आज 23 जनवरी से रामलला के द्वार आम जनता के लिए भी खुल गए हैं। ऐसे में यदि आप भी राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं कि यहां आप आरती के समय, प्रसादी, भोग, दर्शन के समय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राम मंदिर के दर्शन का समय क्या होगा?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है कि सोमवार राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए हमेशा के लिए खुल जाएगा। ट्रस्ट की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि राम मंदिर में दर्शन के लिए पहला समय सुबह 7 बजे से साढ़े 11:30 बजे तक का है। वहीं दूसरा समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक है।

राम लला की आरती का समय क्या है?

मंदिर में जागरण और शृंगार आरती का समय सुबह 6:30 बजे का होगा। राम भक्तों को राम लला की आरती में शामिल होने के लिए 1 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। दोपहर के 12 बजे भोग आरती लगाई जाएगी। वहीं शाम के समय आरती का समय 7.30 बजे होगा और इसकी बुकिंग दिन में कराई जा सकती है। आरती में एक बार में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

बगैर आईडी के नहीं मिलेगा प्रवेश

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर में दर्शन के साथ साथ आरती में शामिल होने वाले भक्तों को पास बनवाना बेहद जरूर होगा। बगैर आईडी कार्ड के भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। भक्तों को साथ में अपना आधार कार्ड जरूर रखना चाहिए। आईडी बनाते समय भक्तों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में कोई दस्तावेज साथ रखना चाहिए। पास बनाने के लिए भक्तों को शुल्क नहीं देना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button