रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी मोटरसाइकल Shotgun 650 की सभी खास बातें जानें
रॉयल एनफील्ड के लिए पिछला हफ्ता काफी जबरदस्त रहा, जहां कंपनी ने मोटोवर्स 2023 में अपनी नई हिमालयन 450 को लॉन्च करने के साथ ही एक नई पावरफुल बॉबर बाइक शॉट गन 650 को भी दुनिया के सामने पेश किया। रॉयल एनफील्ड शॉट गन 650 मोटोवर्स एडिशन की महज 25 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.25 लाख रुपये रखी गई है।
महज 25 लोग खरीद पाएंगे
रॉयल एनफील्ड शॉट गन 650 के कॉन्सेप्ट मॉडल को साल 2021 के EICMA मोटर शो में शोकेस किया गया था और अब 2 साल बाद इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया। जनवरी 2024 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। चूंकि, यह लिमिटेड एडिशन मॉडल है, ऐसे में इसे दुनियाभर के महज 25 लोग ही खरीद पाएंगे। इससे पहले रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियॉर 650, कंटीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 जैसी बाइक 650 सीसी के इंजन के साथ है।
कितनी पावरफुल?
अब आपको रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल शॉट गन 650 के बारे में बताएं तो बॉबर स्टाइल की इस मोटरसाइकल की लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और 1105 एमएम ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1465 एमएम का है। देखने में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश शॉट गन 650 में 647.95 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 47.65 पीएस की मैक्सिमम पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
लुक-डिजाइन और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडलाइट ब्रैकेट, राउंड हेडलैंप, एलईडी लाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट, बड़ा फ्यूल टैंक, डुअल टोन ब्लैक और लाइट ब्लू शेड, सिंगल सीट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नैविगेशन, फॉरवर्ड सेट फूट पेग्स, चौड़ा हैंडलबार और शॉर्ट फेंडर दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल एबीएस जैसी खूबियां भी हैं।