कालेज छात्रा का अपहरण : पुलिस कर रही आरोपियों की पतासाजी, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल

अंबिकापुर : शहर में दिनदहाड़े सेकंड ईयर की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है तो वहीं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं घटना के बाद से छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
दरअसल, अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा शनिवार शाम कॉलेज में चल रहे एनुअल फंक्शन के बाद घर लौट रही थी तभी कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन उठा लिया छात्रा ने अपहरण के दौरान अपने परिजनों को फोन कर इस बारे में बताया लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई
छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की खबर मिलते ही सरगुजा पुलिस हरकत में आ गई घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है वहीं जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है पुलिस ने छात्रा की सुरक्षित बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है
छात्रा के अपहरण के मामले में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं उन्होंने कहा कि अगर सख्ती बरती जाती तो लूट, चोरी और अपहरण जैसी घटनाएं नहीं होतीं
फिलहाल अंबिकापुर में छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में कब तक सफलता हासिल कर पाती है