Site icon khabriram

CG स्कूल से बच्चे का अपहरण : 7 साल के पुष्पेंद्र को उठा ले गया बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से अपहरण का मामला सामने आया है। जहां प्राथमिक शाला से दूसरी कक्षा के छात्र का अपहरण हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

दरअसल यह पूरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। जहां के प्राथमिक शाला बिहाझर से कक्षा दूसरी के छात्र का अपहरण हो गया। छात्र का नाम पुष्पेन्द्र ठाकुर है जो 7 साल का है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के दादा ने थाना में शिकायत दर्ज की है। छात्र के दादा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति उनके पोते को शनिवार सुबह 10.30 लेकर चला गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

छात्र के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। छात्र के दादा के शिकायत के बाद पुलिस ने 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version