राजनांदगांव। शुक्रवार की शाम खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज पहुंचीं, जहां उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भेंट मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।
गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से खुज्जी विधानसभा के कई मरीज भी जिला मेडिकल कालेज में उपचारार्थ भर्ती हैं और इलाज करवा रहे हैं जिनसे मिलने छन्नी साहू मेडिकल कालेज पहुंचीं थीं। इस दौरान छन्नी साहू अन्य मरीजों से भी बहुत आत्मीयता से मिलीं। मुलाकात के दौरान मरीज अपने बीच विधायक को पाकर भावुक हो उठे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया मरीजों की बातों से छन्नी चंदू साहू भी भावुक हो उठी और उन्होंने गले लगाकर महिलाओं को जल्द स्वस्थ होने की कामना की और ढांढस बंधाया।
छन्नी चंदू साहू ने आसपास के सभी मरीजों से कहा कि वो सब जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और किसी भी प्रकार की कोई असविधा उन्हें नहीं होगी और यदि किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या सामने आती है तो वो उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने मेडिकल स्टाफ और वहां के चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना बरतने की समझाइश दी।
मेडिकल कालेज में दौरे के दौरान श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने वहां के अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया और कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार आम जनता के प्रति स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सदैव प्रतिबद्ध है और हम लगातार इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
मरीजों से बात करते हुए श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ करने का निर्णय पहले ही ले लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छन्नी चंदू साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके, इसलिए आप सभी को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है, बस आप सब जल्द ठीक हो कर घर पहुँच जाएं और सदैव स्वस्थ रहने के लिए योग, व्यायाम वगैरह हमेशा करते रहें।