Khairagarh में सड़कों पर घूमते दिखे यमराज-चित्रगुप्त, यातायात नियमों का दिया पाठ!

Khairagarh : जिला मुख्यालय में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए Khairagarh पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी.

Khairagarh की सड़कों पर जब यमराज और चित्रगुप्त नजर आए तो लोग हैरान रह गए. दरअसल ये वेशभूषा में पुलिसकर्मी और कलाकार थे, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने वालों को रोचक तरीके से संदेश दिया. बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और तीन सवारी चलने वालों को न केवल रोका गया, बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन मौत को न्योता देने जैसा है. यमराज बने पुलिसकर्मी ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट और सीटबेल्ट केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी नहीं हैं, बल्कि ये आपके जीवन की ढाल है. हेलमेट सिर को चोटों से बचाता है और सीटबेल्ट दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटों को रोकता है.

पुलिस ने बताया – तेज रफ्तार, नशे में गाड़ी चलाना हादसे का बड़ा कारण

चित्रगुप्त के रूप में मौजूद पुलिसकर्मी ने चालकों को मजाकिया लेकिन गंभीर लहजे में बताया कि तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना और मोबाइल फोन का इस्तेमाल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा, “हम आपके कर्मों का हिसाब रखने आए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आप खुद सुरक्षित रहें.” इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. राहगीरों, बच्चों और युवाओं ने यमराज और चित्रगुप्त के किरदारों के साथ तस्वीरें लीं और यातायात नियमों को समझने में रुचि दिखाई. एक स्थानीय युवक ने कहा, “यह तरीका बहुत रोचक है. यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए कितने लापरवाह हैं.”

पुलिस का अभिनव प्रयास प्रेरणादायक : एडिशनल एसपी

खैरागढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम ने कहा, खैरागढ़ पुलिस ने इस अभियान के जरिए न केवल लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि यह भी चेतावनी दी कि अगर अगली बार नियम तोड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में पांच वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. यमराज और चित्रगुप्त का यह अनोखा अवतार सिर्फ एक जागरूकता अभियान नहीं था, बल्कि लोगों के दिलों को छूने वाला प्रयास था. हास्य-व्यंग्य के जरिए पुलिस ने यह दिखा दिया कि नियमों का पालन करना जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. खैरागढ़ पुलिस का यह अभिनव प्रयास न केवल मजेदार था, बल्कि प्रेरणादायक भी. “सुरक्षित जन, सुरक्षित परिवहन” का यह संदेश अब हर किसी की जुबान पर है. यमराज और चित्रगुप्त के इस अनोखे रूप ने जागरूकता के साथ-साथ लोगों को हंसने और सोचने का भी मौका दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button