खाना न देने पर पत्नी की हत्या करने वाला पति 8 दिन बाद गिरफ्तार, जंगल में छिपकर बचता रहा पुलिस से

Khaigarh: होली के दिन मामूली विवाद में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए आरोपी मांगीलाल बैगा को 8 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंगल में छिपा रहा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
कैसे हुआ पूरा विवाद?
Khaigarh : लालपुर गांव का मांगीलाल बैगा (33) होली के दिन शराब पीकर घर लौटा और अपनी पत्नी कुंवरिया बैगा (25) से खाना मांगा। पत्नी के खाना न देने पर वह बुरी तरह गुस्से में आ गया। पहले उसने गाली-गलौज की, फिर लात-घूंसों से पीटने लगा। इसके बाद बांस के डंडे से बेरहमी से मारा, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद जंगल में छिपता रहा आरोपी
Khaigarh : हत्या के बाद मांगीलाल डरकर गांव छोड़ जंगल में छिप गया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन आरोपी हर बार बच निकलता रहा। आखिरकार, 22 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि वह चोरी-छिपे घर लौटा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में टीम ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
Khaigarh : पुलिस पूछताछ में मांगीलाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे हत्या के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस ठोस सबूतों के साथ अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।