Site icon khabriram

‘नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए लोगों के वोट कटवा रही बीजेपी’, केजरीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

दिल्ली में बीजेपी के पास कोई वीजन नहीं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मे बीजेपी हार मान चुकी है, ना उनके पास सीएम फेस है, ना कैंडिडेट है, ना ही उनके पास कोई वीजन है। बीजेपी किसी भी तरीके से चुनाव जीतना चाहती है।

दिल्ली में शुरू हुआ ऑपरेशन लोटस
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले शहदरा में 11 हजार वोट काटने की कोशिश की। अब नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोट काटे गए हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं आपको आंकड़ें बता रहा हूं। नई दिल्ली मे 15 दिसंबर से इनका ऑपरेशन लोटस शुरू हुआ है। 5 हजार वोट डिलीट कराने के लिए डाले गए हैं, 7 हजार ऐड करवा रहे हैं। 12 प्रतिशत वोट ये (बीजेबी) इधर-उधर कर रहे हैं। यदि ऐसा ही रहता फिर तो चुनाव पानी में गया।’

कौन हैं ये समाजसेवी- अरविंद केजरीवाल ने पूछा
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’29 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक 900 वोट डिलीशन के लिए आए हैं। 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 5000 वोट डिलीशन के लिए आए। 10 लोग हैं, जो मास डिलीशन के लिए नाम लाए हैं। कौन हैं ये समाजसेवी?’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी लोगों के वोट कटवा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव से डरी हुई है। इसलिए वह ऐसे काम कर रही है।

10, हजार नए वोटर की रिक्वेस्ट आई
केजरीवाल ने कहा, ‘हमने कुछ नाम को वेरीफाई करवाया तो 400 से ज्यादा लोग अपनी जगह पर रह रहे हैं। अब जो वेरिफिकेशन होगा, सभी पार्टियों के लोगों की मौजूदगी में होगा। 10,000 नए वोटर की रिक्वेस्ट आई है। ये (बीजेपी) हरियाणा से लोगों को ला रहे हैं। ये इतने नएं वोटर कहां से आ गए? नई दिल्ली में 10% वोटर बड़ा दिया है।’

Exit mobile version