Site icon khabriram

अक्षय तृतीया पर इन बातों का रखें ध्यान, वरना वर्ष भर नाराज रहेगी मां लक्ष्मी

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुभ दिन अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म हुआ था। वर्ष भर में यह मात्र एक ऐसा दिन होता है, जब 24 घंटे शुभ मुहूर्त रहता है। इस दिन किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त नहीं देखा जाता है। अक्षय तृतीया का दिन शुभ काम करने के लिए, सोना-चांदी, घर-गाड़ी आदि खरीदने के लिए बेहद फलदायी होता है। इसके साथ ही माना जाता है कि भगवान विष्णु ने नारद जी को बताया था कि अक्षय तृतीया के दिन व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे उसका अक्षय फल मिलेगा। आइये आज हम आपको अक्षय तृतीया पर कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें नजरअंदाज करना आपके जीवन में मुश्किल पैदा कर देगा।

जानिये अक्षय तृतीया पर कुछ ऐसी बातें

  1. अक्षय तृतीया के शुभ दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम, कांच या स्टील के बर्तन या कोई अन्य सामान भूलवश भी न खरीदें। इन चीजों पर राहु का प्रभाव होता है। ऐसा करने से आपको आर्थिक हानि होती है। इसके साथ ही पूजा में माता लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित न करें।
  2. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ना तो किसी को पैसा उधार दें और ना ही किसी से पैसा उधार लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर से चली जाएंगी। आपको वर्षभर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

3.अक्षय तृतीया के दिन सोना के गहनों का गुम हो जाना अशुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई भी आभूषण खो ना जाए। इस दिन इन मामलों में थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज का सेवन ना करें।

4.अक्षय तृतीया के दिन घर की अच्छे से सफाई करें। खासतौर पर पूजा स्थान और धन स्थान को साफ रखें। साथ ही विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करें। वरना इन जगहों पर गंदगी आपके घर में अलक्ष्‍मी का वास कराएगी और आपको कंगाल कर देगी।

5.अक्षय तृतीया के दिन कभी भी किसी से झूठ ना बोलें। चोरी ना करें। किसी को धोखा ना दें। इस दिन लॉटरी, सट्टे आदि से दूर रहें। वरना इन बुरे कामों से लगा पाप जीवन भर आपको दुख देगा। इसके साथ ही ना ही इस दिन नशा करें।

Exit mobile version