Site icon khabriram

दीवार को सजाने के लिए वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, घर में नहीं होगी धन की कमी

deevar vaastu

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर सबसे खूबसूरत दिखे, इसलिए हम घर को सजाना शुरू कर देते हैं। घर की दीवारों को सजाने के लिए इंटीरियर थीम का उपयोग करते हैं। लेकिन हम वास्तु शास्त्र के नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं।

घर की दीवारों को सजाने के लिए अगर वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखा जाए, तो वह काफी सुंदर दिखने लगती हैं। यह घर में सकारात्मकता लेकर आती है। इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज ने विस्तार से बताया है कि दिवार को सजाने के दौरान वास्तु शास्त्र के इन नियमों का ध्यान में रखना चाहिए-

लकड़ी के शोपीस

दीवार को सजाने के लिए लकड़ी के शोपीस बहुत आते हैं। यह काफी अच्छे लगते हैं। अब तो बाजार में इस तरह के शोपीस मिलने लगे हैं, जिन्हें सीधे दीवाल पर टांग दिया जाता है। आप लकड़ी के मुखौटे को दीवार सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको पूर्व दिशा में ही टांगना चाहिए।

लगाएं वॉल पोस्टर

घर की दीवार को सजाने के लिए आप पोस्टर, वॉल पेंटिंग या फिर किसी वॉलपेपर का उपयोग कर सकते हैं। यह दीवार को अच्छा कर ही देगा। आपके घर के वातावरण को भी सकारात्मक कर देगा। आपको अगर धन की समस्या है, तो घर के उत्तर दिशा की दीवाल पर एक बहुत बड़े समुद्र या नदी का पोस्टर लगा सकते हैं।

मेटल आइटम

आप घरों की दीवार को सजाने के लिए मेटल से जुड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे पश्चिम दिशा में टांगे। एक बात विशेष ध्यान रखें कि हिंसात्मक चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। कुछ घरों में आपने बंदूक या तलवार को दीवार पर टंगा देखा होगा। यह वास्तु के हिसाब से बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Exit mobile version