Site icon khabriram

तुलसी के पास रखें ये 6 चीजें, धन-धान्य से भर जाएगा घर का भंडार

tulsi

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। ये माह भगवान विष्णु और तुलसी को समर्पित है। कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर है। इस दिन श्रीहरि और तुलसी के पौधे की पूजा से कष्टों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष और वास्तु में तुलसी से जुड़े कई कारगर उपाय बताए गए हैं। हालांकि तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजे रखने से घर में बरकत बढ़ने लगती है।

शालीग्राम और मनी प्लांट

तुलसी के पास शालीग्राम रखना शुभ होता है। देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह है। शालीग्राम को तुलसी के पौधे के पास रखकर पूजा करने से पुण्य मिलता है। मनी प्लांट को धन आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है। तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है। तुलसी के पास मनी प्लांट रखने से धन वृद्धि होती है।

मिट्टी का दीपक और चुनरी

तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं। इससे विशेष फल मिलता है। वहीं, जीवन में दरिद्रता को दूर करने के लिए शाम को मिट्टी का दीपक तुलसी के पौधे के सामने जलाएं।

पीतल का बर्तन और शमी का पौधा

शमी का पौधा तुलसी के पास रखना कल्याणकारी होता है। ऐसा करने से शनि का दुष्प्रभाव कम होने लगता है। वहीं, जीवन में खुशियां बढ़ाने के लिए पीतल का बर्तन तुलसी के पौधे के पास रखें।

Exit mobile version