कांग्रेस के अधिवेशन पर केदार कश्यप का तंज, बोले- ये शेर की खाल में ‘भेड़िया’ जैसा काम करते हैं

रायपुर : गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के बड़े नेता शामिल होंगे. इस अधिवेशन से कांग्रेस को एक नई दिशा दी जाएगी. वहीं कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता गुजरात पहुंच चुके हैं. वहीं प्रदेश में इसे लेकर जमकर सियासत हो रही है. मंत्री केदार कश्यप और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
कांग्रेस का शेर की खाल में छुपकर भेड़िया जैसा काम – केदार कश्यप
गुजरात में कांग्रेस केअधिवेशन मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है. सदन के माध्यम से कांग्रेस का वास्तविक चेहरा लोगों के सामने आ चुका है. कांग्रेस शेर की खाल में छुपकर भेड़िया जैसा काम करती है. छत्तीसगढ़ की जनता ने तो कांग्रेस को सबक सिखाया है. अब देशभर की जनता सबक सिखाएगी.
मेहनत करना होता है, बैठकर बात करना नहीं – विजय शर्मा
इस अधिवेशन में कांग्रेस डबल इंजन सरकार से लड़ने की रणनीति बना रही है, वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे लेकर कहा कि मेहनत करना होता है, बैठकर बात करना नहीं होता. मोदी की तरह मेहनत करिए.
कांग्रेस का अधिवेशन
कांग्रेस का अहमदाबाद अधिवेशन खास माना जा रहा है. इस अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. जो संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. हालांकि संगठन में शामिल होने वाले नेताओं पर सियासी तंज शुरू हो गया है. इन सब के बीच इन बयानों से कांग्रेस को कितना नफा नुकसान होगा यह तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा.