Kashi Vishwanath Mandir : उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन से जुड़ी खबर सामने आई है। अब बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों को स्पर्श नहीं बल्कि झांकी दर्शन ही होंगे। यह नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू की गई है।
महाकुंभ में पहुंचेंगे 50 करोड़ श्रद्धालु, पर्यटन मंत्री बोले-तैयारियां अंतिम चरण में
बाबा के दरबार में बीते 7 अक्टूबर को सप्तऋषि व श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह का कपाट सफाई के लिए खोला गया। भक्तों की संख्या ज्यादा होने से व्यवस्था बिगड़ गई। कई भक्त असंतुलित होकर गिर गए और इसका लाइव प्रसारण भी कैद हो गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक नई व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है।
आगरा में भीषण हादसा: दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, 15 से ज्यादा घायल
वहीं घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आम श्रद्धालुओं के प्रति मंदिर प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए। किरकिरी होता देख मंदिर प्रशासन ने इस घटना पर खेद जताते हुए अगले आदेश तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी।