Site icon khabriram

Karva Chauth 2024: आप भी रखने वाली हैं करवाचौथ का व्रत, तो न करें ये गलतियां

Karva Chauth 2024: करवा चौथ का पर्व शादीशुदा महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है. पत्नियां, पति की लंबी उम्र और रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे, तीज माता से इससे जुड़ा आशीर्वाद मांगती हैं. यह व्रत निर्जला होता है. यानी बिना कुछ खाए-पिए रहना होता है. हालांकि मेडिकल साइंस की दृष्टि से इतनी देर भूखे-प्यासे रहना सेहत के लिए अच्छा नहीं है. मगर, यह आस्था है. इसके आगे, सब कुछ गौण है. आज इस आर्टिकल में सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष टिप्स. ताकि आपका व्रत सेहतमंद तरीके से पूरा  हो.

Exit mobile version