Site icon khabriram

कर्नाटक की निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश भाजपा में हुईं शामिल, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौके पर रहे मौजूद

ambrish

बेंगलुरु। कर्नाटक के मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जॉइन कर ली हैं। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक, कर्नाटक में चुनाव के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने सुमलता अंबरीश का पार्टी में स्वागत किया।

अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता ने भाजपा के समर्थन से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच.डी देवेगौड़ा के पोते और एच.डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराया था।

मोदी फिर से बने पीएम इसलिए भाजपा का करेंगी समर्थन

सुमलता ने बुधवार को कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और भाजपा में शामिल होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बृहस्पतिवार को की गई एक पोस्ट में कहा कि वह मांड्या के विकास के लिए और नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने इसके लिए भाजपा का समर्थन करेंगी।

Exit mobile version