नई दिल्ली : देश के सबसे अमीर राजनेताओं में शामिल एन नागाराजू ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते हुए अपनी कुल संपत्ति 1609 करोड़ रुपये बताई है। उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया है।
एन नागराजू कर्नाटक के सबसे अमीर नेता
अपने चुनावी हलफनामें में एन नागाराजू ने अपने पेशे का उल्लेख कृषक और व्यवसाय के रूप में किया है। उनकी पत्नी एम शांताकुमारी एक गृहणी है। एन नागाराजू की कुल चल संपत्ति 536 करोड़ रुपये की है। वहीं 1,073 करोड़ रुपये की उनके पास अचल संपत्ति है। 2020 के विधान परिषद का चुनाव लड़ते हुए उन्होंने पत्नी के साथ अपनी संपत्ति 1220 करोड़ रुपये घोषित की थी। विधानसभा चुनाव के हलफनामे में नागाराजू ने अपनी कुल देनदारी 98.36 करोड़ रुपये घोषित की है। 72 वर्षीय नागाराजू महज कक्षा नौवीं तक पढ़े हैं। उनकी आय का स्त्रोत कृषि, गृह संपत्ति, व्यवसाय और अन्य हैं।
शरथ बचेगौड़ा से होगा सामना
2018 के विधानसभा चुनाव में होसकोटे से नागाराजू ने जीत हासिल की थी। ये उन 17 नेताओं में से एक थे जिनके पार्टी बदलने की वजह से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार महज एक साल में ही गिर गई थी। बाद में उप चुनाव के दौरान वह निर्दलीय उम्मीदवार शरथ बचेगौड़ा के खिलाफ हार गए थे। बता दें कि बचेगौड़ा अब कांग्रेस के साथ हैं। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भी नागाराजू का सामना बचेगौड़ा से ही होने वाला है।