Site icon khabriram

Karnataka Election : भाजपा से कांग्रेस में आए शेट्टार हारे, डीके शिवकुमार जीते, जानें हॉट सीटों का हाल

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। शुरुआती 70 मिनट में कांग्रेस-भाजपा दोनों ने एक-एक बार बहुमत का आंकड़ा छू लिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। नतीजों के साथये भी पता लगेगा कि 2,615 उम्मीदवारों में किन 224 उम्मीदवारों की किस्मत चमकेगी। इन सभी के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी होंगे जिनकी जीत-हार पर सभी की नजर होगी।

इन चेहरों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। चुनावी परिणामों के रूझान आने के साथ हम आपको यहां बताएंगे कि कर्नाटक की हॉट सीटों पर क्या हो रहा है? कौन जीत रहा है तो कौन हार रहा?

इन बड़े चहरों का क्या  हो रहा है?

विधानसभा सीट   उम्मीदवार रुझान
शिग्गांव बसवराज बोम्मई (भाजपा) आगे
वरुणा सिद्धारमैया (कांग्रेस) जीत
कनकपुरा डीके शिवकुमार (कांग्रेस) जीत
चन्नापट्टन एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) आगे
चिकमंगलूर सीटी रवि (भाजपा) पीछे
अथणी लक्ष्मण सावदी (कांग्रेस) आगे
हुबली–धारवाड़ सेंट्रल जगदीश शेट्टार (कांग्रेस) हार
सिरसी विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (भाजपा) आगे
शिकारीपुर बीवाई विजयेंद्र (भाजपा) जीत
चित्तपुर प्रियांक खरगे (कांग्रेस) आगे
होलेनरसीपुर एचडी रवन्ना (जेडीएस) आगे

 

Exit mobile version