Site icon khabriram

Karnataka Election: असम CM का कांग्रेस पर हमला, मुसलमानों को खुश करने के लिए लगाएगी बजरंग दल पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले चुनाव से ठीक पहले जारी घोषणा पत्र में जनता के सामने पार्टी के संकल्पों को रखा। कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि नफरती संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी को रद्द कर राज्य शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा। साथ ही सभी समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी किया जाएगा।

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के के अध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वरजी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

कानून और संविधान पवित्र

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्टी जाति या धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं। बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

महिलाओं और बेरोगारों को मिलेगा भत्ता

गुरु लक्ष्मी योजना को लेकर कहा कि परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे। युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है।

200 यूनिट बिजली मुफ्त

कांग्रेस ने घोषणापत्र में कई योजनाओं को लेकर घोषणा की। उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। वहीं, अन्ना भाग्य योजना की भी बात की। कहा गया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पसंद का 10 किलो अनाज दिया जाएगा।

महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री

इतना ही नहीं महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री करने की भी घोषणा की है। घोषणापत्र में कहा गया कि शक्ति योजना के तहत नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी। वहीं बेरोजगार युवाओं को भी ध्यान में रखा है।

नाइट ड्यूटी वाले पुलिस अधिकारियों को फायदा

इसके अलावा नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए हर महीने 5000 रुपये विशेष भत्ता दिया जाएगा। वहीं सत्ता में आने के एक साल के भीतर बीजेपी द्वारा पारित जनविरोधी कानून व सभी अन्यायपूर्ण कानूनों को रद्द किया जाएगा।

हर दिन 1.5 करोड़ लीटर दूध उत्पादन करेंगे

दुग्ध क्रांति को लागू करने के लिए हर दिन 1.5 करोड़ लीटर दूध उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा किसानों के लिए दूध की सब्सिडी 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये की जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाल

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हर ग्राम पंचायत में भारत जोड़ो सामाजिक समरसता समिति का गठन किया जाएगा। साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। इसके अलावा अपराधियों को दंडित करने के लिए विशेष कानून लाकर पीडब्ल्यूडी, आरडीपीआर, सिंचाई, यूडी, बिजली क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा।

Exit mobile version