Site icon khabriram

Karnataka: भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम के. ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं दिया टिकट, शिवमोगा से ये होंगे उम्मीदवार

बेंगलुरु  : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले भाजपा ने बुधवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में शिवमोगा और मानवी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। इस लिस्ट के मुताबिक शिवमोगा की हाई प्रोफाइल सीट से भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम के ईश्वरप्पा को झटका देते हुए उनके बेटे को टिकट नहीं दिया।

ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट

भाजपा ने शिवमोगा से चन्नाबासप्पा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार शिवमोगा सीट से विधायक रहे के एस ईश्वरप्पा ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी अपनी इच्छा बता दी थी। जिसके बाद पार्टी ने के एस ईश्वरप्पा के नाम पर विचार नहीं किया। हालांकि ईश्वरप्पा ने अपने बेटे के ई कंतेश के लिए टिकट की मांग की थी। अब भाजपा ने चौंकाते हुए ईश्वरप्पा की मांग को ठुकराते हुए चन्नाबासप्पा के नाम का एलान किया है।

मंजूनाथ भी जदएस में गए

के एस ईश्वरप्पा के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और एमएलसी अयनुर मंजूनाथ शिवमोगा से टिकट के उम्मीदवार थे। हालांकि बीते दिनों अयनुर मंजूनाथ ने भाजपा का साथ छोड़कर जनता दल सेक्यूलर की सदस्यता ले ली थी। मंजूनाथ अब जदएस के टिकट पर शिवमोगा से उम्मीदवार हैं।

मानवी से बी वी नायक लड़ेंगे चुनाव

मानवी सीट आरक्षित है, जहां से भाजपा ने बी वी नायक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अब कुल 224 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उम्मीदवार चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को वोटों की गिनती होगी।

Exit mobile version